Monday, October 24, 2016

60 साल छोटी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे कांग्रेसी नेताजी…


जबलपुर। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक्स मेयर और कांग्रेस लीडर एनपी दुबे का एमएमएस वायरल होने से सियासी तूफान आ गया है। 39 सेकेंड के वीडियो में बुजुर्ग नेता अपनी नौकरानी की बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। फिलहाल मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। वीडियो को ब्लैकमेलिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 60 साल छोटी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे नेताजी…
– वीडियो में ही नेताजी अपने से 60 साल कम उम्र की लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं।
– वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग कांग्रेस नेता भगवा रंग की लुंगी पहने हैं और उनके शरीर के ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र है।
– उनके गले में रुद्राक्ष की माला और शरीर पर जनेऊ भी नजर आ रहा है। वीडियो की शुरूआत में ही नेताजी लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहे हैं।
– कमरे में घुसते ही कैमरामैन लड़की से पूछता है कि तू इधर क्या कर रही है, कब आई है।
– नेताजी कैमरामैन को बताते हैं कि अभी आई है। कैमरामैन फिर पूछता है कि क्या करने आई है। लड़की कहती है कि दो मिनट का काम था।
– कैमरामैन लड़की से कहता है कि तू तो कह रही थी कि कुछ काम है। फिर यह क्या कर रही है। 39 सेकेंड के इस वीडियो में बुजुर्ग नेता के चेहरे पर डर साफ झलक रहा है।
कैमरा छीनने की कोशिश
– कैमरामैन नेताजी से जैसे ही यह पूछता है कि तुम ये क्या कर रहे थे। इतना सुनते ही नेताजी कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं।
– छीना-झपटी में वीडियो बंद हो जाता है। वीडियो बनाने वाला कोई नजदीकी है। वह नेताजी और लड़की दोनों को जानता है।
– वीडियो नेताजी के गोरखपुर स्थित घर के ऊपर बने कार्यालय का है।

No comments:

Post a Comment