Thursday, December 8, 2016

इसलिए रोजाना लड़कियों को अपना प्राइवेट पार्ट देखना चाहिए


रोज सुबह महिलाएं उठने पर अगर अपना प्राइवेट पार्ट देखें तो

आज के इस दौर में जहां पर इंसान जमीन से लेकर आसमान तक की दुरी महज कुछ घंटो में तय कार लेता है। उसी समाज में सेक्स और शरीरी के अंगों को लेकर बड़ी अलग अलग मान्यता है। लेकिन आप जानतें हैं की लड़कियों को सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपने प्राइवेट को देखना चाहिए इसके फायदे के बारें में जानकर आप जरुर हैरान हो जाएंगे। यह हम नही बल्की वुमन मैग्जीन में छपी एक खबर कह रही है।
1 – डॉक्टर एलिसा की माने तो रोज सुबह महिलाएं उठने पर अगर अपना प्राइवेट पार्ट देखें तो वह भविष्य में आने वाली बिमारी से बच सकतें हैं।
2 – अक्सर महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट को नही देखती है अथवा देखरेख नही करती हैं तो उनके प्राइवेट पार्ट छोटे दाने आ जातें हैं जो बाद में तकलीफ दायक होतें हैं।
3 – अक्सर महिलाएं गर्मी में जींस का पेंट गर्मी के मौसम में पहनती है जिसके कारण उनके प्राइवेट पार्ट के पास खुजली होती है। ऐसे में उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट की सही तरीके से देख रेख करनी चाहिए।
4 – अगर आप के प्राइवेट पार्ट से किसी तरह का स्मेल आ रहा है तो डॉक्टर को जरुर दिखाए यह आपके लिए नुकसान देह साबित हो सकता है।
5 – अगर हर दिन महिला अपने प्राइवेट पार्ट को चेक करेंगी तो उन्हें आने वाली समस्या से पहले ही उसकी जानकारी मिल जायेगी और फिर सही समय पर डॉक्टर को दिखाकर उसका इलाज करवा के सुरक्षित रह सकती हैं।

इसलिए लड़कियों को कंडोम नहीं है पसंद


कई लडकियां इस बात की शिकायत करती है की अगर उनके पार्टनर कंडोम पहनते हैं तो उन्हें चरम सुख नहीं मिलता

सेक्स ये एक ऐसी चीज़ है जिसकी इच्छा लगभग हर किसी को होती है। एक उम्र के बाद हर कोई एक पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और ये नेचुरल है। एक लड़के का लड़की के प्रति आकर्षित होना बेहद स्वाभाविक है। जानकार बताते है की सेक्स हमेशा सेफ होना चाहिए खासकर तब जब आपकी शादी ना हुई है या फिर आप किसी अनजान पार्टनर के साथ हमबिस्तर हो रहे हो। यह भी पढ़े: बॉयफ्रेंड की याद में ये सब करती है लडकियां
ज़्यादातर लोग सेफ सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते है। सभी जानते हैं कि कंडोम बेहद जरूरी है। इससे एचआईवी का संक्रमण रोका जा सकता है। लेकिन ज़्यादातर महिलाओं को इसका इस्तेमाल अच्छा नहीं लगता और इसके कई कारण भी है। आइये उन कारणों पर नज़र डाल लेते है।
चरम सुख नहीं मिलना: कई लडकियां इस बात की शिकायत करती है की अगर उनके पार्टनर कंडोम पहनते हैं तो उन्हें चरम सुख नहीं मिलता। औरतों को इसी वजह से प्यार के बीच में कंडोम पसंद नहीं आता। उन्हें स्किन से स्किन का कांटेक्ट ज़्यादा पसंद होता है।
सुगंध: कई लडकियां अपने पार्टनर से इस बात पर खफा हो जाती हैं क्योंकी उन्हें कंडोम की सुगंध पसंद नहीं आती।
एलर्जी: ज़्यादातर देखा गया है की कंडोम से संबंध बनाने के बाद महिलाओं को एलर्जी हो जाती है। वह अपने प्राइवेट पार्ट में जलन होने की शिकायत करती है और साथ ही दर्द भी होता है न.
फटने का डर: महिलाओं को कांडों फटने का डर भी सताता है। कई बार ऐसा हुआ हैं की संबंध बनाने के दौरान कंडोम फट जाता है।
बहरहाल, हमारी सलाह है की आप हमेशा ही अपनी पार्टनर के साथ सेफ सेक्स करें ।

Monday, November 14, 2016

नहीं मिली कार तो दूल्हे ने रोकी बरात, इधर लड़की ने दूसरे से कर लिया निकाह


नहीं मिली कार तो दूल्हे ने रोकी बरात, इधर लड़की ने दूसरे से कर लिया निकाह
इंदौर। एक लड़की की शादी देवास के लड़के से तय थी। मंगलवार को बरात आनी थी, लेकिन रात को दूल्हा दहेज में कार की मांग को लेकर अड़ गया और बरात लेकर नहीं आया। रात 12 बजे लड़की के पिता ने थाने पर शिकायत कर दी। उधर, रिश्तेदारी में ही एक परिवार को शादी के लिए तैयार किया और आधे घंटे में गम का माहौल खुशी में बदल गया। रात में ही निकाह हो गया। 
अब्दुल हफीज शाह ने बेटी तमन्ना की शादी देवास के अजीज शाह के बेटे फरीद से तय की थी। 14 सितंबर को सगाई हो गई और 6 अक्टूबर का दिन शादी का तय हुआ। ईद के बाद से फरीद कार की मांग करता रहा। पिता ने बाइक का इंतजाम कर लिया। दूल्हे ने कहा- कार नहीं मिलेगी तो बरात लेकर नहीं आऊंगा। रात 11 बजे तक लड़का देवास में ही बरात रोके बैठा रहा। बोलता रहा कि कार दो या चार लाख रुपए, वरना रिश्ता भूल जाओ। गार्डन में मेहमान आ गए, पकवान सज गए, लेकिन मायूसी छाई रही। आखिरकार रात 11.30 बजे हफीस ने खजराना थाने पर फरीद की शिकायत कर दी। 

आधे घंटे में सारी बातें पक्की हो गई

मायूसी के माहौल के बीच हफीज के छोटे भाई हनीफ शाह ने अपने ससुराल पक्ष से रमजान शाह को तैयार किया। इसके बाद रमजान ने अपने बेटे शरीफ से बात की और तमन्ना का निकाह तय हुआ। हाथोंहाथ सारी बातें पक्की हो गईं और आधे घंटे में काजी को बुलाकर निकाह पढ़वा दिया गया। शरीफ ने बताया उनकी तरफ से तमन्ना से रिश्ते की बात पहले हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से रिश्ता हो नहीं सका। वे तो पहले से इस रिश्ते के लिए तैयार थे। 

कानून ऐसे लालची को सबक सिखाए 

दुल्हन तमन्ना ने कहा- दहेज के ऐसे लालची लोगों को पुलिस सबक सिखाए ताकि फिर किसी बेटी और उसके परिवार को यह जिल्लत न सहना पड़े। निकाह से मैं खुश हूं।डीबी

बहू बेटियों के साथ मिलकर ले जा रहा था 4करोड़ रुपये शब्बीर ,पुलिस ने धरा तो देखिये क्या जवाब मिला ?


शुक्रवार को मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बार्डर पर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार में इतने नोट मिले की पुलिस को गिनते-गिनते सुबह हो गयी । तलाशी में सुटकेस के मिलते ही हड़कंप मच गया । जिस शख्स से नोटों को बरामद किया गया है वो खुद को व्यापारी बता रहा है ।
इस मामले की जांच कर रहे बुरहानपुर अनिल सिंह कुशवाहा ने मीडिया को बताया की नेपानगर में एसेम्बली बाई इलैक्शन है । उन्होने बताया की इलैक्शन की वजह से बार्डर पर सख्त चेकिंग की जा रही थी  । इसी दौरान एक  कार चेक किया गया तो ये रकम मिली । नोटों की बरमदगी के बाद संबन्धित व्यक्ति को कार समेत बुरहानपुर थाना लाया गया । शब्बीर नाम के इस व्यक्ति के साथ उसकी बहू और बेटी भी थी ।
सूत्रों की माने तो सुबह 6:30 बजे पुलिस ने अंतुली फाटे के करीब पुलिस जवान ने एक कार रोका ।कार के मालिक शब्बीर ने बताया की वह एक कारोबारी है और  इन सूटकेस में रुपये लेकर बैंक जा रहा है । इन तीनों सूटकेस में 4 करोड़ रुपये मिले जिसकी जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है ।

Friday, November 11, 2016

Finance Minister Arun Jaitley speaks exclusively

Baba Ramdev ने पीएम Narendra Modi की तारीफ की है. (10-11-2016)

राजनीतिक नेताओं काला धन पर राजनीति.

नोट बंद करने के बाद मोदी ने उठाया दूसरा सख्त कदम ,जानकार आप चकित रह जाएंगे



नई दिल्ली (10 नवंबर): केंद्र सरकार 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद कालेधन पर और सख्ती कर सकती है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार और कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसमें एक सीमा से अधिक रकम के नकद लेनदेन पर रोक लगाना भी शामिल है।’ यह भी हो सकता है कि सरकार तीन लाख रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजिक्शन पर रोकलगा दे। यानी तीन लाख रुपये से ज्यादा का लेन-देन या तो ऑन लाइन होगा या फिर चैक और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से होगा।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा, नोटबंदी के बाद कई फॉलो-अप कदम उठाए जाएंगे। यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है, हम अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग फैसलों के बारे में विचार कर रहे हैं।’ यह पूछने पर कि क्या सरकार तीन लाख रुपये से ज्यादा के नकद लेनदेन पर रोक लगाने का विचार कर रही है, अधिया ने कहा, ‘और कदम भी उठाए जाएंगे, इसकी सीमा क्या होगी यह हमें नहीं पता।’ कालेधन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी ने भी तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम कैश में जमा कराने पर रोक लगाने की सलाह दी थी। इस लिमिट का मकसद लोगों को क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड, चेक या फिर बैंक ड्राफ्ट इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है ताकि पैसे के ट्रैक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें एसआईटी बनाना, इसकी कुछ सिफारिशों को लागू करना, फॉरन ब्लैक मनी लॉ को अमल में लाना, इनकम डेक्लरेशन स्कीम लाना, बेनामी लॉ, पुराने नोटो को बंद करना और सोने पर एक्साइज ड्यूटी लगाना जैसे कानून शामिल हैं।

Monday, November 7, 2016

बलोच नेता ने पीएम मोदी की तारीफ में ये बात कहकर पाकिस्तान के मुंह पर लगाया ज़बरदस्त तमाचा !!


बलोचिस्तान में पाकिस्तान ने वहशियत फैला राखी है उसके खिलाफ  पिछले 7 दशकों से बलोच की अवाम वहाँ पर संघर्ष कर रही और अपनी आज़ादी की लड़ाई को पूरे जोश के साथ लड़ रही है । हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बलुचिस्तान को समर्थन देने के संकेत दिये हैं जिसके बाद बलोच लोगों की लड़ाई को एक नयी ताकत मिल गयी है ।
बलोच नेता नायला कादरी हाल ही में भारत में आई हुई हैं और अपनी आज़ादी की आवाज़ उठा रही हैं ।  नायला कादरी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में उनकी जमकर तारीफ की । नायला कादरी ने कहा की अगर भारत सरकार ने अनुमती दी तो बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार का गठन वाराणसी में ही किया जाएगा । भारत के प्रधानमंत्री बलुचिस्तान के हीरो हैं ।
नायला ने कहा की हम बलोच एक कटोरे पानी के बदले सौ साल की वफा देते हैं । बलुचिस्तान आज़ाद हुआ तो वहाँ पहली मूर्ति नरेंद्र भाई की लगेगी । हमने माता हिंगलाज महारानी के मंदिर को जान देकर अबतक सहेजा है । आप हमें सहेज लें गुजारिश है । बलुचिस्तान आज़ाद होता है तो वहां प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिमा लगेगी । 70 साल में पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री ने बलुचिस्तान की आज़ादी की बात की है, वहाँ पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचार की बात की है । शुक्रिया काशी वासियों की आपने ऐसे सांसद चुनकर पार्लियामेंट में भेजा है ।
बलुचिस्तान में हिंगलज भवानी का मंदिर है जहां हिन्दू आते हैं मगर हिफाज़त हम बलूची उसी भाव  से करते हैं । जिस दिन बलुचिस्तान आज़ाद हुआ भारत के लोगों को वीज़ा की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । बलूचिस्तानियों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हीरो हैं ।

Sunday, October 30, 2016

ओबामा ने व्हाइट हाउस में मनाई दीवाली



अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने दफ़्तर में एक विशेष कार्यक्रम में दीया जला कर दीवाली मनाई.
ओबामा के सरकारी आवास व्हाइट हाउस के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी गई है और तस्वीर भी पोस्ट की गई है.
संदेश में कहा गया है, "अमरीका और दुनियाभर में रोशनी का पर्व मना रहे सभी लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं. "
संदेश में कहा गया है, "यह हमें इसकी याद भी दिलाता है कि यदि हम बांटने वाली चीजों से आगे निकल कर देखें तो क्या कुछ मुमकिन है. यह उस उम्मीद और सपने का प्रतीक है, जो हमें साथ बांधे हुए है."
ओबामा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो दीवाली मनाने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं. उन्होंने पत्नी मिशेल के साथ 2009 में राष्ट्रपति आवास में दीवाली मनाई थी.
उधर, न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को पहली बार दीवाली के मौके पर ख़ास तौर पर सजाया गया है.
मुख्यालय की इमारत पर 'हैप्पी दीवाली' का संदेश लिखा गया है. साथ ही एक दीपक भी दिखाया गया है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरउद्दीन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इसके पहले अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की बहू ने वर्जीनिया के मंदिर में भारतीय मूल के नागरिकों के साथ दीवाली मनाई थी.

भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए उन्होंने वर्जीनिया के राजधानी मंदिर में जाने से पहले अपने जूते भी उतारे.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के बारे जो बोला, उसे आप पढ़कर हो जाएंगे गदगद



वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने धीमी आर्थिक प्रगति के लिए आज राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की और कहा कि जब भारत जैसा बड़ा देश आठ प्रतिशत की विकास दर से बढ़ सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं।
ट्रंप का यह बयान मैनचेस्टर, न्यू हैंपशायर में एक चुनावी रैली में आया। इससे कुछ घंटे पहले ही ताजा आंकड़ों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था का इस साल की तीसरी तिमाही में 2.9 प्रतिशत विकास होने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि ओबामा अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके शासनकाल में देश की आर्थिक विकास दर किसी भी साल तीन प्रतिशत से अधिक नहीं हो पाई।

Saturday, October 29, 2016

तो इस वजह से शादी के बाद ज्यादा पॉर्न देखती हैं महिलाएं : रिसर्च



इस शोध में कुछ रोचक तथ्य सामने आए हैं


शादी से पहले जहां पुरुष ज्यादा पॉर्न देखते हैं, वहीं महिलाएं शादी के बाद ज्यादा पॉर्न देखना पसंद करती है। इस बात का खुलासा हुआ है एक शोध के जरिए। अलग-अलग क्षेत्र के बारे में कुछ अलग आंकड़े लाने के लिए तरह-तरह के शोध भी होते रहते हैं। कुछ ऐसा ही एक शोध किया गया पॉर्न वीडियो को लेकर। क्योंकि यह सवाल भी अक्सर पूछा जाता है कि पॉर्न देखने में महिलाएं आगे हैं या पुरुष। एक शोध में ये पाया गया है कि पुरुषों कि अपेक्षा महिलाएं ज्यादा पॉर्न देखती हैं।
सेक्सोलॉजीज जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स ने सौ महिलाओं और परुषों का इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू में पॉर्न वीडियो को देखने को लेकर उनसे कई सवाल किये गए। इस शोध में कुछ रोचक तथ्य सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस शोध का मकसद शादी से पहले और बाद में सेक्शुएलिटी को लेकर होने वाले बदलावों का अध्ययन करना था।
शोध में हिस्सा लेनी वाली करीब 9 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे शादी से पहले पॉर्न फिल्में वीडियो आदि देखती थीं। वहीँ 28 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्होंने शादी के बाद पॉर्न देखना शुरू किया। शादीशुदा पुरुषों में यह चीज उल्टी दिखाई दी। जहां 23 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि वे शादी से पहले पॉर्न देखते थे वंही 14 प्रतिशत ने कहा कि वे शादी के बाद पॉर्न देखते हैं।
इस शोध की पूरे हो जाने के बाद एक्सपर्ट्स ने अपना परिणाम घोषित किया। इसमें कहा गया कि शादी के बाद मर्दों की तुलना महिलाओं की पॉर्न वीडियो देखने की रूचि बढ़ जाती है। 
एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया कि पोर्न देखने का ज्यादा इस्तेमाल सेक्सुअल डिजायर को और ऊँचे स्तर तक ले जाने के लिए होता है। शादी के बाद ज्यादतर पुरुष समाज में अपने सामाजिक और आर्थिक स्तर को बढ़ाने में लग जाते हैं। इसलिए उनकी प्राथमिकता सेक्सुअल फैंटैसीज की ओर से हटकर अपने साथी के साथ वास्तविक सेक्स संबंध बनाने में हो जाती है।

एक्सपर्ट्स ने महिलाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल की महिलाओं पर बीते वक्त की तरह के सामाजिक बंधन नहीं होते। जहां पहले पोर्न वीडियो को शादी से पहले और बाद में भी काफी अजीब माना जाता है वहीँ आज इन चीजों का दायरा बढ़ गया है। आज की महिलाएं मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा खुले विचारों की है, जिनसे उनके यौन स्वेच्छा का भी पता चलता है।

सेक्स के दौरान महिलाएं चाहती हैं की मर्द करें ये 5 'चीज़'



अक्सर देखा गया है की भारतीय महिलाएं सेक्स को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं होती हैं। लेकिन यदि आप महिलाओं के साथ सेक्स के समय कुछ रोमांचक करते हैं तो महिलाओं के मन में सेक्स के प्रति उत्सुकता पैदा हो जाती है और महिलाएँ भी बढ़ चढ़ कर काम क्रीडा में हिस्सा लेती हैं।
हाल ही में हुए एक सर्वे में सेक्स से जुडी ऐसी बड़ी बातें सामने आई हैं जिनके करने से महिलाऐं उत्तेजित हो जाती हैं। हम आपको बताते हैं सेक्स एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गईं 5 बड़ी बातें जिसे जानकार आप अपने पार्टनर को सेक्स का भरपूर आनंद दे पाएंगे। 
1- सेक्स के समय वातावरण अनुकूल हो
सेक्स के समय जगह का तापमान अनुकूल हो तो दोनों को सेक्स का बराबर आनंद आता है। सर्वे में शामिल औरतों ने बताया की मर्दों के ठंडे पाँव की वजह से उनकी उत्तेजना कम हो जाती है। इसलिए सेक्स के समय वातावरण ना ज्यादा ठंडा रखे ना गरम।
2- सेक्स से पहले फोरप्ले ज़रूर करें
सेक्स करने से पहले अपने पार्टनर को तैयार करने के लिए फोरप्‍ले बेहद ज़रूरी है। सर्वे में महिलाओं ने बताया की फोरप्‍ले की उत्तेजना का आनंद उन्हें बेहद पसंद है। इसलिए पुरुषों को फोरप्‍ले के दौरान कुछ नया और रोमांचक करना चाहिए।
3- अपनी पार्टनर को ऐसे उत्तेजित करें
महिलाओं के नाज़ुक अंगो के अलावा भी कुछ ऐसे अंग होते हैं जीने छूने पर महिलाओं की उत्तेजना बढ़ जाती है। हर महिला के मुताबिक यह अंग अलग अलग हो सकते हैं। कुछ महिलाओं को कान की लू को चूमना अच्छा लगता है तो किसी को पीठ को सहलाना और चूमना।
4- चरम सीमा पर पहुँचने में जल्दबाजी ना करें
सर्वे के मुताबिक़ ज़्यादातर महिलाऐं चरम सीमा तक पहुँचने के लिए 10 से अधिक मिनट लेती हैं। इसलिए हड़बड़ी ना दिखाते हुए अपने पार्टनर को धीरे-धीरे चरम सीमा तक ले आएं।
5- महिला चरम सीमा पर ना पहुंचे तो यह करें
सेक्स में ऐसा कई बार होता है की महिला चरम सीमा तक नहीं पहुँच पाती हैं। लेकिन ऐसा मर्दों की बदौलत नहीं बल्कि थकान और अधिक मेहनत करने की वजह से हो सकता है। ऐसे में पुरुषों ने सेक्स जारी रखने की बजाए खेल ख़त्म कर देना चाहिए। महिला चाहे तो आप हाथों और उँगलियों से संतुष्ट कर सकते हैं।

शनिवार रात को इस वक्त करें सेक्स, मिलेगा जन्नत का मज़ा



सेक्स में पार्टनर को संतुष्ट कर चरमसुख प्राप्त करना है तो इस खबर को पढ़ना जरूरी है...

सेक्स आनंद के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार लोग सेक्स से पूरा मज़ा नहीं ले पाते। कभी भी कहीं भी किसी भी तरह से सेक्स करने से चरम सुख की प्राप्ति नहीं होती। और न ही इससे महिला और पुरुष को संतुष्टि हो पाती है। तो आखिर फिर सेक्स करने का सही वक्त और तरीका क्या है जिससे चरमसुख की प्राप्त हो सके। उस वक्त काम क्रीडा करने से और कुछ बातों के ध्यान देने से दोनों पार्टनर निहाल हो जाएँ। इन सारे सवालों का जवाब हमारे पास है
ब्रिटेन में एक रिसर्च संस्था ने अपने ताज़ा शोध में दावा किया किया है कि सेक्स करने का सबसे उचित समय शनिवार की रात को 10-11 बजे के बीच का समय होता है। इस वक्त सारी टेंशन भुलाकर अपनी महिला पार्टनर के आगोश में खो जाने से चरम सुख मिलता है और दोनों संतुष्ट हो जाते हैं। इस शोध में करीब 2000 जोड़े शामिल हुए। उनपर करीब 6 महीने तक अध्ययन किया गया और परिणाम यह आया कि सेक्स करने का सबसे अच्छा समय शनिवार रात को 10-11 के बीच का है।
सेक्स में परम आनंद की प्राप्ति के लिए एक और जरूरी बात जो बहुत मायने रखती है। इंटरकोर्स के समय औसतन 35 मिनट तक क्रामकीड़ा करने से बेहद आनंद मिलता है। यह तभी संभव है जब आपके मन में तनाव बिल्कुल न हो। शनिवार को वीकेंड होता है इसलिए लोग बेफिक्र होते हैं। टेंशन कम होती है और अगले दिन छुट्टी होने की वजह से लोग सबकुछ भूलकर और मन लगाकर सेक्स करते हैं।

अक्सर सेक्स करते रहने वाले ये बात तो जानते ही हैं कि सेक्स में फोर प्ले कितना अहम होता है। लेकिन लोग फोरप्ले के नाम पर सिर्फ एक दो बार बूब्स दबाते हैं और किस करते हैं फिर शुरू हो जाते हैं सेक्स करने में। हम आपको बता दें कि यह तरीका ठीक नहीं हैं। फोरप्ले तबकत जरूरी है जबतक आपकी महिला पार्टनर खुद सेक्स के लिए पागल न हो जाए और माँग न करने लगे। तब तक उसके शरीर के संवेदनशील हिस्सों से खेलते रहें। उसके बूब्स, नितम्बों और शरीर को सहलाते रहें। क्लिटरस को रब करें। जब महिला पार्टनर बेचैन हो जाए तभी प्रवेश कराएँ।

सनसनीख़ेज़ :दुनिया भर में अफ़रातफ़री मची मक्का पर बढ़ा मिसाइल से हमले का बड़ा ख़तरा !!



यमन के विद्रोहियों ने मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की कोशिश की है! हालांकि उसे धार्मिक स्थल से 65 किलोमीटर की दूरी पर आसमान में ध्वस्त कर दिया गया। यमन में लड़ रहे सऊदी अरब गठबंधन ने इस मिसाइल को रोका और कहा कि ये मिसाइल यमन आतंकियों ने छोड़ी थी!
सऊदी की सेना ने कहा कि मिसाइल से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और इसके लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही इसे आसमान की ओर धवस्त दिया गया था! सऊदी अरब की अगुआई वाली गठबंधन सेना ने यमन के विद्रोहियों (हूति) के खिलाफ 2015 में ऑपरेशन शुरू किया था!
सउदी सेना कि तरफ से ब्यान आया है कि,  यमन के विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से मक्का पर हमले की कोशिश की थी! जिसे 65 किलोमीटर की दूरी पर ध्वस्त कर दिया गया!
सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद असीरी, ने ईरान और हिजबुल्लाह पर विद्रोहियों का समर्थन करने और उन्हें तकनीक प्रशिक्षण  देने का आरोप लगाया है ! जिसकी वजह से ये इस तरह के हमले करने के लिए सक्षम बनते है!
ये मिसाइल लॉन्च यमन के शिया विद्रोहियों, जिन्हें की हूति के रूप में जाना जाता है, उनकी ताकत और सऊदी अरब को क्षति पहुंचानेके उद्देश्य को दर्शाता है!
सऊदी नागरिकों इससे बेहद क्रोधित है, क्योंकि मक्का की रक्षा करना सऊदी अरब के शाही परिवार की प्रतिष्ठा और राष्ट्रिय पहचान का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है!

यह पहली बार नहीं है कि हुती विद्रोहियों ने मक्का के आसपास के क्षेत्र में मिसाइलें दागने कि कोशिश की है! इससे पहले भी इस महीने कि शुरुआत में यमन कि ओर से एक बैलिस्टिक मिसाइल, मुस्लिम पवित्र शहर के बाहर स्थित  सऊदी एयरबेस कि और लॉन्च कि गई थी!

लहसुन की एक कली रोज खाएं और देखें ये कमाल...



नई दिल्ली:  लहसुन गुणों से भरपूर भारतीय सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला ऐसा पदार्थ है जो प्रायः हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर लोग इसे सिर्फ मसाले के साथ भोजन में ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह औषधि के रूप में भी उतना ही फायदेमंद है।
इसकी गंध बहुत ही तेज और स्वाद तीखा होता है। लहसुन में एलियम नामक एंटीबायोटिक होता है जो बहुत से रोगों के बचाव में लाभप्रद है। नियमित लहसुन खाने से ब्लडप्रेशर कम या ज्यादा होने की बीमारी नहीं होती। गैस्टिक ट्रबल और एसिडिटी की शिकायत में इसका प्रयोग बहुत ही लाभदायक होता है।

यदि रोज नियमित रूप से लहसुन की पांच कलियां खाई जाएं तो हृदय संबंधी रोग होने की संभावना में कमी आती है। इसको पीसकर त्वचा पर लेप करने से विषैले कीड़ों के काटने या डंक मारने से होने वाली जलन कम हो जाती है। जुकाम और सर्दी में तो यह रामबाण की तरह काम करता है। लहसुन गठिया और अन्य जोड़ों के रोग में भी लहसुन का सेवन बहुत ही लाभदायक है।  माना जाता है कि इसका प्रयोग करने वाले मनुष्य के दांत, मांस व नाखून बाल, व रंग कमज़ोर नहीं होते हैं। यह पेट के कीड़े मारता है व खांसी दूर करता है।
लहसुन कब्ज को मिटाने वाला व आंखों के रोग दूर करने वाला माना गया है। लहसुन की दो कलियां भून लें उसमें सफेद जीरा व सौंफ सैंधा नमक मिलाकर चूर्ण बना लें। इसका सेवन सुबह खाली पेट गर्म पानी से करें। लहसुन की चटनी खाना चाहिए और लहसुन को कुचलकर पानी का घोल बनाकर पीना चाहिए।लहसुन सिर्फ खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता बल्कि शरीर के लिए एक औषधी की तरह भी काम करता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन, खनिज, लवण और फॉस्फोरस, आयरन व विटामिन ए,बी व सी भी पाए जाते हैं।

ज़ोरदार ना झुके हैं मोदी ना झुकेंगे एक साथ ख़रीदेंगे 200 विमान नहीं बचेगा कायर पाकिस्तान



केंद्र की मोदी सरकार किसी भी हालत में आतंकवादियों के सामने झुकने वाली नहीं है। सरकार ने एक साथ 200 फाइटर जेट खरीदने का फैसला किया है लेकिन सरकार की सबसे बड़ी शर्त है कि वह Made In India  हो। मोदी ने एक पंथ दो काज किए हैं । ख़रीद के बहाने विमानों की फ़ैक्टरी भी लगेगी और भारतियों को उसमें रोज़गार मिलेगा ।
हालाँकि भारत ने विदेशी निर्माताओं से कहा है कि हम एक साथ बड़ी संख्या में ऑर्डर दे देंगे लेकिन ये सभी जेट विमान भारत में किसी स्थानीय पार्टनर के साथ मिलकर बनाए जाएं। बड़ी बात ये है कि भारत में बनाए जाने वाले 200  इंजिन प्लेन की इस डील में संख्या बढ़कर 300 तक भी पहुंच सकती है क्योंकि वायुसेना पुराने एयरक्राफ्ट को बाहर कर रही है । यह डील देश की सबसे बड़ी मिलेट्री एयरक्राफ्ट डील होगी ।
पिछले महीने फ्रांस के साथ राफेल विमानों को खरीदे जाने की एक डील हुई थी जिसमें 36 जेट खरीदने की ही बात थी। परंतु इसके बाद वायुसेना चाहती है कि वह जल्द से जल्द अन्य अधिग्रहण को अंजाम दे ताकि देश की सामरिक क्षमता में इज़ाफा हो सके जो फिलहाल चीन से अभी भी एक तिहाई कम है। हालांकि  मोदी जी  चाहते हैं कि भविष्य में किसी भी तरह के सैनिक विमान भारत में बनाया जाए ताकि हमारे घरेलू एयरक्राफ्ट उद्योग को आगे बढ़ाया जा सके और मंहगे आयात से सदा के लिए निजात मिल सके।ये दूरदर्शी सोच आज तक किसी भी PM ने नहीं अपनायी थी ।
लॉकहीड मार्टिन नामक कोंपनी का कहना है कि वह F-16 विमान के लिए भारत में निर्माण शुरू करना चाहती है और यह काम वह सिर्फ भारतीय सेना के लिए नहीं बल्कि निर्यात के लिए भी करना चाहते हैं यानी यहाँ से विमान दूसरे देशों को भेजे जाएँगे । वहीं स्वीडन की कम्पनी साब ने अपने ग्राइपेन एयरक्राफ्ट के लिए प्रोडक्शन लाइन भारत में स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है जो अभी तक की सबसे बड़ी मिलेट्री प्लेन डील  को भी टक्कर दे सकती है।

मेक इन इंडिया की इस योजना के तहत इस पर काम करने वाले एयर फोर्स अफसर ने कहा, फिलहाल हमारे पास 200 एयरक्राफ्ट की कमी है। कम से कम इतने की जरूरत तो है ही । मोदी जी के दिमाग़ की दाद देनी होगी उन्होंने इस तरह से प्रस्ताव रखे हैं कि हर देश भारत में अपनी यूनिट लगाएगा इससे हमें तकनीकी फ़ायदा भी होगा । निर्यात भी बढ़ेगा । विदेशी निवेश भी आएगा । रोज़गार भी मिलेगा और बड़े उद्योग को सामान सप्लायी करने वाले छोटे बड़े भारतीय कारख़ानों को भी ख़ूब रोज़गार मिलेगा । अद्भुत ।

Friday, October 28, 2016

चीनी अखबार का दावा: चीन के इन्वेस्टर्स भारत पहुंचने में हुए लेट, लेकिन आगे बना सकते हैं मोटा मुनाफा



नई दिल्ली। चीन के सरकारी मीडिया का मानना है कि भारत में निवेश करने वाली चीन की कंपनियों में उत्सुकता को कुछ अधिक बढ़ा  चढ़ाकर बताया जा रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार भारत के विनिर्माण क्षेत्र की तेज रफ्तार से निवेशक मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और वहां से दूर रहना निश्चित रूप से एक अविवेकपूर्ण फैसला होगा।
सरकारी अखबार में हुआ खुलासा
·                       ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र की तीव्र वृद्धि में अभी चीन की पूंजी का मामूली योगदान है।
·                       नेशनल इंस्टिट्यूट आफ इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी आफ चाइनीज अकादमी आफ सोशल साइंसेज के रिसर्च फेलो जी चेंग ने कहा, अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो चीन के पास भारत के विनिर्माण विकास को सीमित करने की क्षमता नहीं है।

·                       चीन सिर्फ चाइनीज निवेश को भारत के वृद्धि परिदृश्य में शामिल होने से रोक सकता है, जो कि एक अविवेकपूर्ण विकल्प होगा।
लेख में कहा गया है कि भविष्य में भारतीय बाजार मोटा मुनाफा कमाएगा, जो सभी पक्षों के लिए लाभ की स्थिति होगी।
चीन अपनी इकोनॉमी को सुधारने के लिए उठा रहा है कदम
  • चीन लगातार अपनी इकोनॉमी को सुधारने के लिए कदम उठा रहा है। माना जा रहा है कि हाल में दिए गए राहत पैकेज का असर भी कुछ और दिनों में देखने को मिलेगा।
  • हालांकि चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षों के निचले स्तर तक पहुंच गई है।
  • चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक, युआन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 122 आधार अंक घटकर 6.7858 हो गई।

Tuesday, October 25, 2016

मोदी के गुजरात में 2 भाई ब्याह के लाए थे पाकिस्तानी बहुएँ पर दोनो हुई फ़रार साथ में ले उड़ी ..



गुजरात अहमदाबाद से एक बेहद सनसनीख़ेज़ ख़बर आ रही है। वहाँ एक ही परिवार की दो पाकिस्तानी बहुएं का अपने बच्चों के साथ घर से फरार होने का मामला सामने आया है। ये मामला केवल बहुएँ के भागने का नहीं है इसमें और भी बहुत सी बातें सामने आ रही हैं ।
बता दें कि अहमदाबाद के पालड़ी एरिया में नविरा और आयेशा नामक दो पाकिस्तनी लड़कियों की भारतीय लड़कों से कानूनी तौर पर शादी हुई थी। इन दोनों पाकी लड़कियों ने गुजरात के ही एक परिवार के दो भाई महमंद आयान और अब्दुल लतीफ से शादी की थी।
जिसकी वजह से रिश्तों के हिसाब से ये दोनो बहनें होने के साथ साथ देवरानी और जेठानी भी हैं। पालड़ी पुलिस थाने में दर्ज की गयी शिकायत के मुताबिक 23 अक्तूबर की शाम से 26 साल की नाविरा और 27 साल की आयेशा अपने बच्चों के साथ फ़रार हो गयी हैं या खो गयी हैं ।
अहमदाबाद पुलिस ने यह भी जानकारी है ये दोनों  मूलतः पाकिस्तानी महिलाएं अपने पाकिस्तानी पासपोर्ट, अपने बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र और यही नहीं अपने अपने मैरिज सर्टिफिकेट साथ लेकर भागी हैं। इसी वजह से पुलिस के कान खड़े हो गये हैं । 
इस मामले को केवल फ़रार होने या गुमशुदा होने का मामला नहीं मानते हुए पुलिस ने अलग एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।अभी तक  मिली जानकरी के मुताबिक छोटी बहन आयशा की शादी करीब एक साल पहले और बड़ी वाली नवीरा की चार साल पहले शादी एक ही घर में हुई थी। ग़ौरतलब है कि यह दोनों बहनें मूलतः पाकिस्तान के करांची शहर की रहेने वाली हैं।
उरी अटैक के बाद से पाकिस्तान के साथ तमाव के महोल को देखते हुई और पहले भी इशरत जहाँ जैसे कई केसों के बाद गुजरात पुलिस बिलकुल भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है और इस मामले को बड़ी ही गंभीरता से ले रही है । हो सकता है आने वाले समय में इसको लेकर कोई बड़ा ख़ुलासा हो ।

बड़ा खुलासा: सेक्स करने में सबसे पीछे हैं इंडियन पुरुष



नई दिल्ली। आबादी के मामले में तो हमारा देश रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज विश्व में आबादी में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। लेकिन हाल में में एक सर्वे में ऐसे चौकाने वाले खुलासे हुए हैं जिन पर यकीन करना शायद मुश्किल होगा क्योकि इस सर्वे में बताया गया है की इंडियन पुरुष सेक्स करने में सबसे पीछे हैं।

भारतीय पुरुष सेक्स करने में हैं सबसे पीछे

एक पुरानी कहावत है कि इंडियन पुरुष हर 6 सेकेंड में सेक्‍स के बारे में सोचते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय पुरुषों का सेक्स करने का औसत हफ्ते में एक बार भी नहीं है। यही नहीं भारतीय पुरुष सेक्‍स टॉय का इस्‍तेमाल करने में भी बहुत शर्माते हैं। और तो और भारत के 48 फीसदी पुरुषों को लगता है कि उनका पार्टनर आर्गेज्‍म का बहाना कर रहा है।
भारतीय पुरूषों को फोरप्ले के दौरान सबसे अच्छा किस करना लगता है। सर्वे में जब सबसे सेक्सी फेमेल सेलेब्रेटी के बारे में पूछा गया तो लोगों ने ज्यादातर बालीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ नाम लिया।
पुरुषों की मैगजीन ‘मेन्‍स हेल्‍थ’ ने एक सेक्‍स सर्वे में इन सब बातों का खुलासा किया है। 30 देशों से प्रकाशित इस मैगजीन के ग्‍लोबल सर्वे में 50,796 लोगों ने भाग लिया। यह दुनिया में अपने तरह का पहला ऐसा सर्वे है।
इस मैगजीन में सर्वे के मुताबिक बताया गया है कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा हॉट सेक्‍स हौलैंड के पुरुष करते हैं। वे सेक्‍स करने में माहिर होते हैं। और क्रोशियाई लोग पब्लिक में सेक्‍स करने में सबसे आगे हैं। इन्‍हें पूल, हॉट टब्‍स, मैदान, पार्कों और गाड़ियों में सेक्‍स करना पसंद है।
सर्वे के मुताबिक एक औसत इंडियन के सेक्‍स पार्टनर्स की संख्‍या महज 3 होती है, जबकि एक औसत क्रोएशियाई के 11 और ग्रीस के शख्‍स के 9 सेक्‍स पार्टनर होते हैं। सर्वे में बताया गया है कि सभी सभ्‍याताओं के पुरुष आसानी से उत्तेजित हो जाते हैं। महिलाओं की तुलना में उनका रवैया अधिक कामुकतापूर्ण होता है।

भारत से लड़कर कश्मीर नहीं जीत सकता पाकिस्तान : हीना रब्बानी



लंबे वक़्त से चल रहे भारत पाक के बीच चल रहे कश्मीर विवाद पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक  बड़ा बयान दिया है। हीना जी ने कहा की , पाकिस्तान हिंदुस्तान से युद्ध करके कश्मीर नहीं जीत सकता, इस मुद्दे का हल आपसी विश्‍वास का माहौल बनाकर ही किया जा सकता है।
पाकिस्तान के एक समाचार चैनल को दिए एक इंटरव्‍यू में खार ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पाकिस्‍तान युद्ध लड़कर कश्‍मीर को हासिल नहीं सकता है। यदि हम ऐसा नहीं कर सकते तो सिर्फ बातचीत ही विकल्प बचता है। उन्होंने कहा कि आपसी बातचीत ही ऐसा एकमात्र रास्ता है जिससे आप अपने रिश्‍तों को बेहतर बना सकते हैं और आपसी विश्‍वास बरकरार रख सकते हैं। कश्‍मीर जैसे नाजुक मसले पर बातचीत लगातार जारी रखी गई तो समाधान तक पहुंच सकते हैं।
खार ने कहा कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी जब सत्ता में थी तब हमने भारत के साथ संबंधों को मधुर बनाने के प्रयास किये थे, जबकि हमारी गठबंधन की सरकार थी। हमने वीजा नियमों में ढील दी और भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाया। उन्होंने ने कहा कि मुशर्रफ ने भी अपने कार्यकाल के दौरान कश्मीर मामले पर काफी नरमी बरती थी।
हिना रब्बानी खार ने भारत की तारीफ में कहा कि अमेरिका अगर आज भारत के साथ दोस्ती गहरी कर रहा है तो ये भारतीय लोकतांत्रिक परंपरा में जनता की आस्था और भागीदारी के कारण है। वे साल 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रह चुकी हैं। अपने कार्यकाल के दौरान भारत भी आई थीं।

अमरीका के बाद भारत दूसरा देश हो सकता है जिसने किसी पर परमाणु बम का उपयोग किया



अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) ने इस बार पेंटागन को भारत के बारे में ऐसी सूचनाएं दी है उससे पुरी दुनिया सकते में है। पेंटागन को दी गई सूचना का टाइटल है कि अमरीका के बाद भारत दूसरा देश हो सकता है जिसने किसी पर परमाणु बम का उपयोग किया
भारत पाकिस्तान के बीच इन दिनों गरम माहौल है, सीआईए ने इन सभी पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट पेंटागन को सौंपी है। जिसमें सीआईए ने भारत के पीएम मोदी की आक्रमकता पर पेंटागन को सचेत किया है।
सीआईए ने कहा है कि मोदी एक आक्रमक नेता के रूप में उभरे है ऐसी आक्रमकता भारत के किसी दूसरे प्रधानमंत्री ने नहीं दिखाई है। सीआईए ने अपनी रिपोर्ट में पेंटागन को बताया है की मोदी की पसंद बम है गोली नहीं वो युद्ध करेंगे तो भीषण करेंगे, और बड़ा फैसला करने वाला युद्ध करेंगे।
भारत की वायु सेना को अटैक मोड पर किया हुआ है भारत की वायु सेना के 18 एयरबेस एकदम अलर्ट पर है और दिल्ली से एक इशारा मिलते ही किसी भी देश पर हमला कर देने के लिए तैयार है।
सीआईए ने अपनी रिपोर्ट में पेंटागन को ये भी बताया की भारत ने अपने सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों (सुखोई) पर परमाणु युक्त ब्रह्मोस भी लोड कर अटैक पोजीशन में तैनात किए हुए हैं।
पेंटागन को दिए रिपोर्ट में सीआईए ने कहा है कि पाकिस्तान की एक हरकत दुनिया के इतिहास में बड़ा बदलाव ला सकती है क्योंकि ऐसा संभव है की भारत पाकिस्तान के परमाणु हमले का इंतजार ही न करें,अपितु पाकिस्तान पर भारत ही पहले परमाणु हमला कर दे ऐसी सूरत में पाकिस्तान का अस्तिव खतरे में है।