Monday, November 14, 2016

बहू बेटियों के साथ मिलकर ले जा रहा था 4करोड़ रुपये शब्बीर ,पुलिस ने धरा तो देखिये क्या जवाब मिला ?


शुक्रवार को मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बार्डर पर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार में इतने नोट मिले की पुलिस को गिनते-गिनते सुबह हो गयी । तलाशी में सुटकेस के मिलते ही हड़कंप मच गया । जिस शख्स से नोटों को बरामद किया गया है वो खुद को व्यापारी बता रहा है ।
इस मामले की जांच कर रहे बुरहानपुर अनिल सिंह कुशवाहा ने मीडिया को बताया की नेपानगर में एसेम्बली बाई इलैक्शन है । उन्होने बताया की इलैक्शन की वजह से बार्डर पर सख्त चेकिंग की जा रही थी  । इसी दौरान एक  कार चेक किया गया तो ये रकम मिली । नोटों की बरमदगी के बाद संबन्धित व्यक्ति को कार समेत बुरहानपुर थाना लाया गया । शब्बीर नाम के इस व्यक्ति के साथ उसकी बहू और बेटी भी थी ।
सूत्रों की माने तो सुबह 6:30 बजे पुलिस ने अंतुली फाटे के करीब पुलिस जवान ने एक कार रोका ।कार के मालिक शब्बीर ने बताया की वह एक कारोबारी है और  इन सूटकेस में रुपये लेकर बैंक जा रहा है । इन तीनों सूटकेस में 4 करोड़ रुपये मिले जिसकी जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है ।

No comments:

Post a Comment