Wednesday, October 19, 2016

जानिए क्यों सऊदी अरब के प्रिंस का हुआ सरेआम ‘सर कलम’


सऊदी अरब में कत्ल, नशीले पदार्थों की कालाबाज़ारी और ईश निंदा के दोषियों को मौत की सजा दी जाती है! सऊदी अरब में अगर कोई वहां के कानून का उल्लंघन करता है तो उसे सज़ा-ए-मौत ही नहीं बल्कि सरेआम उसका सर कलम किया जाता है! और ये कानून सबके लिए एक समान है!
अपराधियों को पहले से निर्धारित सार्वजनिक जगह पर लाकर, तलवार से उनका सिर कलम कर दिया जाता है। सऊदी के राजकुमार तुर्की बिन सऊद का भी सिर कलम किया गया।
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने राजकुमार प्रिंस तुर्की बिन सऊद का सिर कलम किये जाने के बाद कहा कि दुनिया को समझ लेना चाहिए यहां का न्याय सभी के लिए एक जैसा है। फिर चाहे वो कोई आम नागरिक हो या फिर शाही खानदान से ताल्लुक रखता हो! अगर किसी ने अपराध किया है, तो उसे उसके अपराध की सजा जरूर मिलेगी और बराबर मिलेगी।
बाते दें कि सऊदी अरब में इस राजकुमार को सजा-ए-मौत के साथ ही सिर कलम किये जाने की यह इस वर्ष की 134वीं घटना है।

No comments:

Post a Comment