पाकिस्तान को अब चीन की दोस्ती भी खटकने लगी है बता दे कि पाक अब चीन की हरकतों को ईस्ट इंडिया कंपनी से जोड़ने लगा है |
चीन लगातार पाकिस्तान पर कब्ज़ा करता जा रहा है और पाकिस्तान लगातार “पाक चाइना इकनोमिक कॉरिडोर” पर चीन की तारीफ में जुटा हुआ है परन्तु अब कुछ पाकिस्तान के सांसदों द्वारा भी इसका विरोध किया जाने लगा है | चीन लगातार CPEC के जरिए पाकिस्तान पर कब्ज़ा करने और उसके संसाधनों का फायदा उठाने में लगा हुआ है लेकिन नवाज़ शरीफ़ को अपने फायदे के आगे कुछ समझ में नही आ रहा है| अब तो पाकिस्तानी सांसदों द्वारा भी उन्हें कोसा जाने लगा है |
पाक चाइना इकनोमिक कॉरिडोर को लेकर अब पाक सांसद भी गुस्से में हैं उन्होंने तो नवाज़ सरकार तो चेतावनी तक दे डाली कि अगर इस मुद्दे पर ध्यान नही दिया गया तो CPEC ईस्ट इंडिया कंपनी बन जाएगा पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक प्लानिंग और डेवलपमेंट पर सीनेट की बैठक में चेयरमैन ताहीर ने नाराजगी जताई है | बता दे कि ताहीर पाक सरकार में सांसद भी हैं | उनका कहना है कि सरकार का राष्ट्र हितो पर बिलकुल भी ध्यान नही है |
सांसद का यह भी कहना था कि उन्हें चीन और पाकिस्तान की दोस्ती पर नाज़ है लेकिन वो पाक के लोगो के अधिकारों का दमन नही करना चाहते | आपको बता दे की ईस्ट इंडिया कंपनी ब्रिटेन के बिज़नस का नाम था और यह चार सदी पहले भारत आया और अपना राज भारत में स्थापित किया था |
इससे साबित होता है कि CPEC पर अब पाकिस्तान में भी आवाजे उठने लगी है | पाक सांसदों को कहना है कि वह किसी भी हालात में पाक जनता के अधिकारों का दमन नही करना चाहते | उनके एक संसद ने तो यह तक कह दिया कि चीन अपने फायदे के लिए पाक को कुचलना चाहता है और नवाज सिर्फ अपना फायदा देख रहे है इसीलिए खामोश बैठे है परन्तु अब जब पाक में विरोध की आवाजे बुलंद होने लगी हैं तब यह देखना दिलचस्प होगा कि चीन अब क्या कदम उठाता है | फिलहाल तो पाक में अंदरूनी जंग के हालात पैदा हो गये हैं ।
No comments:
Post a Comment