Wednesday, October 19, 2016

बड़ी ख़बर !! पाकिस्तान की राज्यसभा का डर नवाज़ के चक्कर में पाक को गुलाम बना लेगा चीन !!


पाकिस्तानियो को अब यह डर लगने लगा है कि आने वाले सालो में कही उसे चीन का गुलाम न बनना पड जाए । जिस प्रकार भारत में संसद के अपर हाउस को राज्यसभा कहा जाता है उसी प्रकार पाकिस्तान में भी अपर हाउस है और इसी के सांसदों ने यह चिंता जताई है कि यदि पाकिस्तानी हितो की रक्षा नही की गई तो आने वाले कुछ सालो में चीन CPEC  के जरिए पाकिस्तान को गुलाम बना लेगा । बता दें  कि CPEC पाक की दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी बन सकती है तभी इसको लेकर लगातार नवाज़ को चेतावनी दी जा रही है परन्तु उन पर इसका कोई असर नही दिख रहा है ।
पाकिस्तान की प्लानिंग एंड डेवलपमेंट पर बनी सेनेट स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन ताहिर मशादी का कहना है कि अगर पाकिस्तान के हितो की रक्षा न की गयी तो आने वाले समय में हम एक और ईस्ट इंडिया कंपनी देखेंगे | उनका कहना है कि हमे चीन और पाक की दोस्ती पर गर्व है लेकिन हम राष्ट्र हितो कुर्बान नही कर सकते । पाकिस्तानी सरकार सरकारी हितो और अधिकारों को नजरंदाज कर रही है जिसका भुगतान अंत में हर एक पाकिस्तानी नागरिक को ही करना पड़ेगा ।
जो माहोल चाइना पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर को लेकर चीन की नियत का पाकिस्तान में बना हुआ है बिलकुल इसी प्रकार कभी ईस्ट इंडिया कंपनी भी भारत में ट्रेड मिशन पर आई थी।उसके बाद आप जानते ही हैं कि ब्रिटेन ने भारत को अपना उपनिवेश बना लिया था और यहाँ राज करना शुरू कर दिया था |डर ये है कि  चीन भी इसी प्रकार पाकिस्तान पर उपनिवेश बनाना चाहता है | यदि ऐसा होता है तो पाक 21वीं सदी में गुलाम होने वाला पहला देश होगा |
पाक प्लानिंग कमीशन के सेक्रेटरी युसूफ नदिम ने कहा है कि CPEC  में चीनी के धन और संसाधन की बजाए स्थानीय वित्त पोषण का इस्तेमाल करके धोखा दिया जा रहा है | कमेटी  द्वारा इस बात पर चिंता जाहिर की गई है कि CPEC  के पॉवर प्रोजेक्ट के पॉवर टैरिफ को निर्धारित करने का अधिकार चीन का होगा पाकिस्तान इसमें कोई दख़लंदाज़ी नहीं कर पाएगा  ।
आपको बता दे की इससे पहले बलूचिस्तान के लोगो द्वारा भी CPEC का ज़बरदस्त विरोध किया जा चुका है । लोगो का कहना है कि चीन द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का बेहद क्रूरता से दोहन किया जा रहा है लेकिन पैसे के लालच में नवाज़ शरीफ़ को ये सारी बाते समझ में नही आ रही है ।

No comments:

Post a Comment