Sunday, October 23, 2016

ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने हिंदू धर्म पर जो कहा उसको सुनकर भारत में सेकूलरों को बुखार आ जाएगा !



ख़बर हैं कि इस दिवाली डोनाल्ड ट्रम्प की सबसे बड़ी पुत्री इवांका ट्रम्प पूजा अर्चना करेगी। दिवाली 30 अक्टूबर को मनाई जाने वाली हैं। इवांका अमरीका के वर्जिनिया में स्थित हिन्दू मंदिर में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना करेंगी। सनातन धर्म के बारे में इवानका के विचार भी बहुत अच्छे हैं। इवांका ने कहा है की, “मैं हिन्दू धर्म से बेहद प्रभावित हूँ तथा ये दुनिया का एक मात्र धर्म है जो मानवनिर्मित नहीं है”।
इवांका ने ये कहा की, “अमरीका एक आधुनिक देश है, जहाँ लोग मन की शांति के लिए योग, और ध्यान को करते है जो की हिन्दू संस्कृति है, हिन्दू धर्म ने दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाया है, और मैं
दीपावली पर पूजा कर शांति को प्राप्त करना चाहती हूँ”। इवांका के पिता यानि डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं। डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका में चुनाव ही “इस्लामिक आतंकवाद”  को दुनिया से ख़त्म करने के लिए लड़ रहे हैं। 15 अक्टूबर को डानल्ड ट्रम्प न्यू जर्सी में कह चुके हैं आइ लव हिंदूज ।
अमरीका जैसे देश में खरबपति लोग भी शांति के लिए हिन्दू धर्म और पूजा अर्चना का सहारा लेते है और एक हमारे देश में सेक्युलर तथा वामपंथी तत्व हमेशा हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं। दुनिया के कोने कोने में हिंदू धर्म की नीतियाँ अपनायी जा रही हैं। सभी हिंदू धर्म के दीवाने हो रहे हैं फिर चाहे वो जापान हो या अमेरिका हो।

No comments:

Post a Comment