हमारे प्यारे पप्पू यानि के राहुल गाँधी, जिन्हें की देश का’ Most Eligible Bachelor’ कहा जाता है! जब मुंबई में कुछ लड़कियों से पूछा कि क्या वो कांग्रेस के चिराग राहुल गांधी से शादी करना चाहेगी तो, उनके जवाब सुनने वाला था!
वैसे तो राहुल गांधी की शादी की उम्र कब की निकल गई है! लेकिन, फिर भी राहुल किसी बांके नौजवान की तरह खुद को समझते हैं! राहुल की समझ, अक्ल और काबिलियत के बारे में तो अब कहे ही क्या! पप्पू इन्हें किसी कारण ही कहा जाता है! देश को चलाने की क्षमता तो इनमें है नहीं, ये कई बार साबित भी कर चुके हैं! अपनी और अपनी पार्टी की बेईज्जती भी ये हर बार करा ही देते हैं! फिर भी अपनी बचकानी हरकतों से ये बाज़ नहीं आते!
सबसे पुराने राजनितिक परिवार से होने के नाते और गांधी विरासत के एक लौते मालिक होने के नाते, जब ये पता करने की कोशिश की गई कि, देश की लड़कियां राहुल गांधी से शादी करना पसंद करेगी! तो जो उनके जवाब मिले, वो चौंका देने वाले थे!
पप्पू जी ज़रा दिल थाम के देखियेगा:
No comments:
Post a Comment