Sunday, October 23, 2016

पाकिस्तानी जासूस और दो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी गिरफ्तार



एक पाकिस्तानी जासूस, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक नक़्शे के साथ जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस बात की पुष्टि अधिकारियों ने कर दी है.
जासूस का नाम बोध राज बताया जा रहा है।  बोध राज चंगिया गाँव, जम्मू जिले का निवासी बताया जा रहा है। उसकी जासूसी गतिविधियों में भागीदारी बताई जा रही है।
वह सुरक्षा बालों कि  तैनाती और सुरक्षा बलों और सेना के पाकिस्तान के खिलाफ आंदोलन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान भेजता था। सेना को जब यह खुफिया जानकारी प्राप्त हुई तो एक विशेष तलाशी अभियान रामगढ़ सेक्टर में शुरू किया। यह जानकारी सांबा के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने दी है।
तलाशी अभियान के दौरान, जासूस अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के जेर्दा गांव के पास में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता पाया गया; पुलिस पार्टी की मूवमेंट को देख उसने भागने की कोशिश भी की थी.
पुलिस ने उसका पीछा किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो पाकिस्तानी सिम कार्ड, सुरक्षाबलों की तैनाती दिखाता एक नक्शा, दो मेड-इन-इंडिया मोबाइल फोन और 1711 रुपये के अलावा एक मेमोरी कार्ड बरामत हुआ है। उधर सुरक्षा बलों ने भी बारामूला इलाके से दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक एके -47 और एक पिस्तौल बरामद करी।

No comments:

Post a Comment